उद्धव ठाकरे का सीएम चार्ज संभालते ही आदेश, आरे में मेट्रो शेड के काम पर रोक, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर जारी रहेंगे विकास कार्य
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) पद का कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए आरे मेट्रो कार शेड (Aarey Metro Car Shed) के काम पर रोक लगा दी है. पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई के आरे में मेट्रो शेड का काम रोक दिया गया है. मैंने कार शेड प्रोजेक्ट का काम रोकने के आदेश दिए हैं. हालांकि मेट्रो का काम (Aarey Metro Project) जारी रहेगा, लेकिन आरे की एक भी पत्ती अब नहीं कटेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालना मेरे लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा, मुझे आपसे सहयोग की उम्मीद है.

बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने मंत्रालय में विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की. इस मीटिंग के दौरान उन्होंने करदाताओं के पैसों का सही उपयोग करने और उनके पैसों को बेवजब बर्बाद न करने की हिदायत दी.

आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर रोक- 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आरे कार शेड प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है. इस फैसले से मुंबई के लोग बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्य जारी रहेंगे, लेकिन पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोका जाएगा. यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला, शनिवार को साबित करना होगा बहुमत

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर जारी रहेंगे विकास कार्य

गौरतलब है कि गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली और शुक्रवार को औपचारिक रूप से सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद वे शुक्रवार की दोपहर मंत्रालय की छठी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे. जब वे मंत्रालय पहुंचे तो उन्होंने भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले मंत्रालय जाते समय रास्ते में रुककर उन्होंने हुतात्मा चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.