Maharashtra: CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर तलाशी शुरू
अनिल देशमुख (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. CBI ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ FIR दर्ज की है. अनिल देशमुख के खिलाफ कथित वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर यह FIR दर्ज की गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अब उनके कई ठिकानों पर तलाशी कर रही है. बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अनिल देशमुख ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. Maharashtra: अनिल देशमुख के बाद सचिन वझे के निशाने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार व मंत्री अनिल परब, NIA को पत्र लिख लगाया यह आरोप. 

हाईकोर्ट के आदेश पर अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की है. बीते दिनों सीबीआई ने अनिल देशमुख से पूछताछ भी की थी. बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाली कार मिलने के मामले में एपीआई सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद पद मामले में अनिल देशमुख का नाम आया था.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सचिन वझे को अनिल देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आदेश दिया था.

परमबीर सिंह ने लगाए थे गंभीर आरोप

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया था कि अनिल देशमुख ने सस्पेंड पुलिस अधिकारी सचिन वझे समेत दूसरे अधिकारियों को 100 करोड़ रुपए की वसूली करने को कहा था. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग की थी.

मामले में आदेश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगे हैं, वह बेहद गंभीर हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृहमंत्री है और इस वजह से मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए.