महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को जलगांव में रैली की. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अनुच्छेद 370 (Article 370) और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर विरोधियों को चुनौती देते हुए पीएम ने कहा, विरोधियों में हिम्मत है तो वे अपने चुनावी घोषणापत्र में यह लिखकर दिखाएं कि वे इस ऐतिहासिक फैसले को पलट देंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप भी लगाया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज नया भारत ठान चुका है कि उसे अतीत के अनावश्यक बंधनों में बंधकर नहीं रहना है. आज नया भारत खुद के वर्तमान को मजबूत तक कर ही रहा है, खुद का भविष्य भी तय कर रहा है.
अनुच्छेद 370 पर विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए पीएम मोदी ने कहा, अगर विरोध करने वालों में हिम्मत है तो वे इसपर अपना रूख स्पष्ट करें. पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 पर हुए फैसले का विरोध करने वाले राजनैतिक दलों से कहा कि वे अपने चुनावी घोषणा पत्रों में धारा 370 वापस लाने का ऐलान करें. पीएम मोदी ने कहा, 'कान खोलकर हमारे विरोधी सुन लें, अगर आपमें हिम्मत है तो इस चुनाव में और आने वाले चुनावों में भी घोषणा-पत्र में ऐलान करें कि अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे.'
अनुच्छेद 370 हटाना सोचना तक असंभव लगता था
पीएम मोदी ने कहा, 5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप बीजेपी-एनडीए सरकार ने अभूतपूर्व फैसला लिया, जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था. एक ऐसी स्थिति जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के गरीब, बहन-बेटियों, दलितों, शोषितों के विकास की संभावनाएं नहीं के बराबर थीं. उस स्थिति में केवल अलगाववाद का विस्तार हो रहा था.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का मस्तक
पीएम ने आगे कहा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, भारत का मस्तक है. वहां का समूचा जीवन, कण-कण भारत की सोच और शक्ति को मजबूत करता है. आस-पड़ोस की नापाक शक्तियों की गिद्ध दृष्टि से जम्मू-कश्मीर की शांति भंग होने और वहां खून-खराबा रोकने के लिए हमने सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाए.
पीएम मोदी ने की सीएम फडणवीस की तारीफ
सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस दूसरे ही सीएम हैं जो पूरे समय तक सीएम रहे वरना इससे पहले कई सीएम बदल जाते थे. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सिंचाई, किसान हो या कारोबार हर क्षेत्र में सरकार सफल हुई है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, सामाजिक सद्भाव, भाई-भतीजावाद, विकास का जिक्र करते हुए सीएम फडणवीस की तारीफ करी. पीएम ने कहा 'बीते 5 वर्षों के हमारे काम से यहां विपक्षी भी हैरान और परेशान हैं. हमारे विरोधी भी आज ये मान रहे हैं कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का नेतृत्व कर्मशील भी है और ऊर्जावान भी है.'
पीएम मोदी ने कहा कि अब नए भारत का नया जोश, दुनिया को भी दिखने लगा है. आज दुनिया में नए भारत का जो जलवा है, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ मेरे 130 करोड़ देशवासी हैं. आज भारत की आवाज दुनिया की हर ताकत मजबूती से सुन रही हैं. दुनिया का हर देश आज भारत के साथ खड़ा हैं, हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित है.