मध्यप्रदेश में सियासी संकट: कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की  बैठक खत्म,  94 विधायक हुए शामिल
मुख्यमंत्री कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर गहराए संकट के बीच कांग्रेस विधायकों की यहां मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार शाम बैठक हुई, जिसमें 94 विधायक पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। कांग्रेस के 19 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जो बैठक में नहीं पहुंचे. राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं, क्योंकि बाहरी समर्थन से चलने वाली सरकार के 19 विधायकों ने इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को भेज दिया है.

इस सियासी संकट से कैसे निपटा जाए, कांग्रेस में इस पर मंथन सुबह से चल रहा है। विधायकों की मंगलवार सुबह बैठक प्रस्तावित थी, जो शाम को हुई है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर बोले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन- कांग्रेस में युवा नेताओं का हो रहा अपमान, सचिन पायलट भी परेशान

बैठक के करीबी एक सूत्र ने कहा कि मुख्यमत्री आवास पर बैठक में 94 विधायकों ने हिस्सा लिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने बैठक से पहले कहा कि कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है, और आगामी 17 मार्च तक इस मामले में इंतजार करना चाहिए.