नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सोमवार को पांचवें चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. पांचवें चरण में आज 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर जारी है. अपनी जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी से जनता जनार्दन निभाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में एक बेहद भावुक और अनोखा दृश्य देखने को मिला. चुनाव के इस महापर्व में एक बेटा एक शख्स ने अपने पिता का अंतिम संस्कार पूरा कर सीधे पोलिंग बूथ पहुंच वोट डाला.
मध्यप्रदेश चुनाव के दौरान की एक तस्वीर समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक सफेद रंग के कपड़े में शख्स अपना वोट डालने आया है, इस शख्स के सिर के बाल भी मुंडाया हुआ है. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इस तरह से आगे आकर वोट डालने पर लोग लोकतंत्र के लिए के एक प्रेरणा मान रहे हैं.
Madhya Pradesh: A man in Chhatarpur arrives to vote, after his father's last rites earlier today. #LokSabhaElections2019 #Phase5 pic.twitter.com/99YoCEJ7Ch
— ANI (@ANI) May 6, 2019
गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं पांचवें चरण के इस चुनाव में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे. उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं.