नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP)के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ( Model Code of Conduct) करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. साक्षी महाराज उन्नाव सीट से प्रत्याशी हैं. उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र भरा था. इस दौरान उनके काफिले में 100 से अधिक गाड़ियां थी. इस दौरान जब उनसे गाड़ियों का पास मांगा गया तो उनके पास सिर्फ 13 गाड़ियों के पास मिले. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.
साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. टिकट मिलने से पहले उन्होंने कहा था कि अगर इस सीट से उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया गया तो इसका परिणाम पार्टी के पक्ष में सुखद नहीं होगा. चार बार सांसद रह चुके साक्षी ने कहा था, अगर मेरे अलावा किसी और को उन्नाव से चुनाव मैदान में उतारा गया तो संभव है बीजेपी के पक्ष में परिणाम सुखद नहीं हों.
Non Cognizable Offence Information Report registered against sitting BJP MP from Unnao, Sakshi Maharaj for allegedly violating Model Code of Conduct (MCC). (file pic) pic.twitter.com/bIGOXIf5QY
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2019
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के साक्षी महाराज ने उन्हें हराया था. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के साक्षी महाराज और कांग्रेस की अनु टंडन से है. अन्ना महाराज ने कहा, मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा, पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा और सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालूंगा. उन्नाव की जनता मुझे बहुत प्यार करती है. गौरलब है कि सपा ने इलाहाबाद पश्चिम की पूर्व विधायक पूजा पाल को यहां से मैदान में उतारा था. लेकिन पार्टी में उनके विरोध की आवाज उठने लगी थी.