लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के प्रचार पर आज लगेगा विराम, सहारनपुर में प्रियंका और दक्षिण में पीएम मोदी रोड शो कर भरेंगे हुंकार
प्रियंका गांधी और पीएम मोदी (Photo: PTI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019)  के पहले चरण (First Phase) का मतदान 11 अप्रैल को होगा. इसी के मद्देनज़र कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल आज जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. क्योंकि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार पर आज शाम 5 बजे लगाम लग जाएगा. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में वोटर को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं पीएम मोदी जहां आज 4 सभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहारनपुर में रोड शो कर जनता से वोट मांगने की अपील करेंगी.

चुनाव पिछले चुनावों के मुकाबले कहीं ज्यादा रोचक और कांटे की टक्कर वाला नजर आ रहा है. आज पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के समर्थन में कोयम्बटूर में एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा सहारनपुर में रोड शो कर जनता से वोट मांगने की अपील करेंगी. इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें:- कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी: अब तक 281 करोड़ के बेहिसाब कैश का खुलासा, 14.6 करोड़ जब्त

उत्तर प्रदेश में कई दिग्गजों की साख दांव पर

पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान होगा। इसमें राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह, उनके बेटे जयंत चौधरी और मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह तथा डॉक्टर महेश शर्मा समेत कई दिग्गजों का सियासी भविष्य तय होगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान आंध्रप्रदेश (25 सीट), तेलंगाना (17 सीट), उत्तराखंड (5 सीट), अरुणाचल प्रदेश (2 सीट), मेघालय (2 सीट), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट) और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार (1 सीट) और लक्षद्वीप (1 सीट) में होगा. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से आठ, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से दो, बिहार की 40 सीटों में से चार और जम्मू-कश्मीर की छह सीटों में से दो सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान असम की 14 सीटों में से पांच पर, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से एक पर, मणिपुर की दो सीटों में से एक पर, ओडिशा की 21 सीटों में से चार पर और त्रिपुरा की दो सीटों में से एक पर भी होगा.