Lok Sabha Elections Exit Polls 2014: पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहा था एग्जिट पोल का हाल, देखें यहां
पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर आज सातवें और अंतिम चरण (Seventh And Final Phase) का मतदान हो रहा है. आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना 23 मई को होगी. हालांकि आज शाम मतदान संपन्न होने के बाद टीवी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल्स (Exit Polls) दिखाए जाएंगे. इससे कुछ हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि अगली सरकार किसकी बनने जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2014) में तकरीबन सभी एग्जिट पोल्स में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की सरकार बनने की बात कही गई थी जो सही साबित हुई थी. अभी हम बात करेंगे पिछले लोकसभा चुनाव में किस एग्जिट पोल ने एनडीए और यूपीए गठबंधन को कितनी सीटें दी थीं.

लोकसभा चुनाव 2014 के एग्जिट पोल: 

सीएनएन-आईबीएन और सीएसडीएस लोकनीति के साल 2014 के एग्जिट पोल में एनडीए को 276, यूपीए को 97 और अन्य को 148 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

एबीपी न्यूज – नीलसन के एग्जिट पोल में 2014 में एनडीए के 274, यूपीए के 97 और 165 लोकसभा सीटें जीतने का आंकलन किया गया था.

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में 2014 में एनडीए को 272, यूपीए को 115 और 156 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

इंडिया टीवी- सी वोटर के एग्जिट पोल में 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 289, यूपीए को 101 और अन्य को 148 सीटें मिलती हुई दिखाई गई थी.

एनडीटीवी – हंसा रिसर्च के एग्जिट पोल में एनडीए के 279, यूपीए के 103 और अन्य के 161 सीटें जीतने का आंकलन किया गया.

टाइम्स नाऊ – ओआरजी के एग्जिट पोल में एनडीए को 249, यूपीए को 148 और अन्य को 146 लोकसभा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

वहीं, न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य ने 2014 में अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 340, यूपीए को 70 और अन्य को 133 सीटें मिलने का आंकलन किया गया था. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019 Phase 7 Voting Live News Updates: आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने किया मीडिया पर हमला

ऐसे में देखा जाए तो साल 2014 के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के जीतने का अनुमान लगाया था. 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो 543 सीटों में से बीजेपी को 282 और एनडीए को 336 सीटें मिलीं थीं. यूपीए 59 सीटों पर सिमट कर रह गई थी.इसमें कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.