Madhya Pradesh Exit Poll Predictions: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) संपन्न हो चूका है. सूबे की 29 संसदीय सीटों के लिए मतदान चार चरणों में हुए. इस दौरान अधिक से अधिक सीटें जितने के लिए सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया.
Haryana Exit Poll Predictions: देश के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव आज संपन्न हो गए हैं. आज वाराणसी और गोरखपुर समेत समेत 59 सीटों पर वोटिंग हुई. आखिरी चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान भी आना शुरू हो गए हैं. हरियाणा के एग्जिट पोल अनुमान भी आने लगे है. ज्ञात हो कि सूबे में हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए छठे चरण यानी कि 12 मई को वोट डाले गए और अब यहां की जनता को चुनाव परिणाम का इंतजार है. सभी 10 सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान पूरा हो गया. 27 जिलों में बंटे छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा और 11 लोकसभा की सीटें हैं. जिनके नाम कोरबा, कांकेर, जांजगीर-चंपा, दुर्ग लोकसभा, बस्तर, बिलासपुर, महासमुन्द, राजनन्दगांव, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा हैं. इन सीटों पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. वहीं 19 मई को ही शाम में कई एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.
कोलकाता: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिशन 2019 के लिए पूरी ताकत झोंक दी. पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान हिंसक घटनाओं के साथ जमकर जुबानी जंग भी हुई. ममता बनर्जी यहां से अपने साख की लड़ाई लड़ रही हैं. बता दें कि बीजेपी के पश्चिम बंगाल में साल 2014 में महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. चुनाव संपन्न होने के साथ न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की गुफा में ध्यान लगाने और बद्रीनाथ में पूजा-पाठ के के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर चुटकी ली है. केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक किया तो मंदिर की परिक्रमा भी की और दोपहर बाद करीब दो बजे वह साधना के लिए एकांत स्थल, मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर ध्यान गुफा में चले गए.
कोलकाता: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सभी चरणों का मतदान रविवार को खत्म हो गया. सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कुल 59 सीटों के लिए लोगों ने वोट डाले. इसमें पश्चिम बंगाल की कुल नौ संसदीय सीटों पर वोट पड़े. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद बीजेपी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee after casting her vote: Since morning the torture that BJP workers and CRPF have done during polling in our state, I have never seen it before. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Oev54FJ8ZZ— ANI (@ANI) May 19, 2019
चुनाव आयोग ने कहा- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 542 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ.
Election Commission: Polling has concluded in 542 parliamentary constituencies across states and union territories. pic.twitter.com/01rjyLtVfL— ANI (@ANI) May 19, 2019
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर अपराह्न् चार बजे तक 52.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में 46.66 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 56.46, मध्य प्रदेश में 59.38, पंजाब में 48.74, उत्तर प्रदेश में 46.58, पश्चिम बंगाल में 63.66, झारखंड में 64.81 और चंडीगढ़ में 51.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
दो समूहों में झड़प के चलते बिहार के पटना में बूथ नंबर-101 और 102 पर मतदान रुका.
Patna: Polling was stopped at booth number 101 & 102 in Sarkuna village of Paliganj after a clash broke out between two groups. #Bihar #LokSabhaElections2019 #VotingRound7 pic.twitter.com/sFsxJLbtR3— ANI (@ANI) May 19, 2019
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा "हमें डर है कि मतदान खत्म होते ही कहीं TMC नरसंहार न शुरू कर दे, हमारी मांग है कि केंद्रीय बल उधर ही रहें."
Defence Minister Nirmala Sitharaman: Bengal ki CM jo shuru se dhamki deti aa rahi hain, isliye humein dar hai ki aaj polling khatm hone ke baad se TMC ka narsanghar udhar shuru hoga kya? Isliye hamari maang hai ki Central Armed Forces udhar rahen jab tak MCC khatam na ho. pic.twitter.com/hxnxlGtQOU— ANI (@ANI) May 19, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वाराणसी सीट भी शामिल है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे. अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता आज इनके भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. पीएम मोदी वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला एसपी की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है. इनके अलावा, बीजेपी के खेमे से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रही हैं. इनके अलावा, प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं.