लोकसभा चुनाव 2019: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सियासी मुकाबला
स्मृति ईरानी ने नामांकन किया (Photo Credit- ANI)

अमेठी:  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अमेठी सीट से अपना नामांकन कर दिया. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) है, जिन्होंने बुधवार को यहां से अपना नामांकन किया था. ईरानी ने गौरीगंज में जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन भरा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे.

इससे पहले उन्होंने लगभग चार किलोमीटर का रोड शो भी निकाला. इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे. रास्ते में उन्होंने एक मंदिर में प्रार्थना की और भाजपा कार्यालय पर आयोजित पूजा में शामिल होने के लिए चली गईं. साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद वे राहुल गांधी से 1.07 लाख मतों से हार गई थीं.