कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसे शत्रुघ्न सिन्हा, बताया- वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार
शत्रुघ्न सिन्हा हुए कांग्रेस में शामिल (Photo Credit- ANI)

बीजेपी के बागी और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी क्यों छोड़ रहा हूं ये सबको पता है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''बीजेपी में वरिष्ठों को मार्गदर्शक मंडल में डाला गया. वहां लोकशाही तानाशाही में बदल गई.'' उन्होंने कहा, ''मैंने आज तक जो भी बातें कही हैं वो देशहित में की है. अपने लिए आजतक कुछ नहीं मांगा.''

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में उन्होंने लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही में परिवर्तित होते देखा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी नेतृत्व ने यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे कद्दावर शख्सियतों को निपटा दिया गया.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के लाल कृष्ण आडवाणी पर दिए गए बयान पर बिफरीं सुषमा स्वराज, भाषा की मर्यादा में रहने की दी नसीहत

शत्रुघ्न सिन्हा ने पूछा कि आखिर बीजेपी सरकार में उन्हें मंत्री क्यों नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि क्या उनके अंदर काबिलियत नहीं या फिर उनके अंदर क्या कमी थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त तानाशाही सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि ये वन मैन शो और टू मैन आर्मी की सरकार है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ''बीजेपी में बड़े नेताओं का अपमान हुआ है. बीजेपी वन मैन शो, टू मैन आर्मी में बन गई है.'' उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार में मंत्री भी डरे हुए हैं. सारे फैसले पीएमओ से होते हैं.'' शत्रुघ्न ने कहा, ''आज स्थापना दिवस पर मुझे बीजेपी छोड़ने का बहुत दुख है, लेकिन अब सुकून भी है कि मुझे पार्टी से निकालने की धमकियां नहीं मिलेंगी.''

नोटबंदी को बताया बड़ा घोटाला

शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला कहा. उन्होंने कहा, ''जिस व्यक्ति ने रातों रात नोटबंदी लागू कि उसने किसी की फिक्र नहीं की. दुनिया को दिखाने के लिए अपनी मां को भी लाईन में लगवा दिया. नोटबंदी एक ढकोसला थी.

पटना साहिब से लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया था कि वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि महागठबंधन में सीटों का जो बंटावारा हुआ है उसके तहत पटना साहिब की सीट कांग्रेस के खातें में गई है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस सिन्हा को ही टिकट देगी. बिहार में कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.