लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के पाटलिपुत्र (Patliputra) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मीसा भारती (Misa Bharti) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, मीसा भारती आगे चल रही हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव ने बाजी मारी थी. उन्होंने मीसा भारती को करीब 40 हजार वोटों से हराया था. रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया इसलिए बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया. बता दें कि रामकृपाल यादव कभी आरजेडी में थे और लालू प्रसाद के करीबी थे. लेकिन साल 2014 में जब लालू प्रसाद ने पाटलिपुत्र की सीट रामकृपाल यादव को न देकर मीसा भारती को दे दी तो रामकृपाल नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए. पाटलिपुत्र सीट पर कुल 25 उम्मीदवार पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि रामकृपाल यादव और मीसा भारती के बीच सीधा मुकाबला है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की आरा सीट पर बीजेपी को आरके सिंह ने दिलाई थी पहली जीत, इस बार राजू यादव से है मुकाबला
बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.