लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की आरा सीट पर बीजेपी को आरके सिंह ने दिलाई थी पहली जीत, इस बार राजू यादव से है मुकाबला
आरके सिंह और राजू यादव (Photo Credits: Twitter)

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब सातवें और आखिरी चरण में जिन आठ सीठों पर चुनाव होने हैं, उनमें आरा (Arrah) लोकसभा सीट भी शामिल है. आरा बिहार (Bihar) के प्राचीन शहरों में से एक है. यह क्षेत्र गंगा के दक्षिण ऊंचे स्थान पर स्थित है, जिसे अरार कहा जाता है. इसलिए इसका नाम ‘आरा’ पड़ा. आरा सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच होगा. एनडीए की तरफ से आरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वर्तमान सांसद आरके सिंह (RK Singh) को फिर से टिकट दिया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से सीपीआई-एमएल ने राजू यादव (Raju Yadav) को चुनावी रण में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी आरा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आरा संसदीय सीट पर बीजेपी के आरके सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार भगवान सिंंह कुशवाहा को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था. तीसरे स्थान पर सीपीआई-एमएल के राजू यादव रहे थे जबकि चौथे नंबर पर जेडीयू की मीना सिंह रही थीं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू एनडीए का हिस्सा है तो वहीं, सीपीआई-एमएल भी महागठबंधन में शामिल है. साल 2004 में आरा से आरजेडी के कांति सिंह जीते. 2009 के चुनाव में जेडीयू की मीना सिंह ने इस सीट पर कब्जा जमाया. वहीं, बीजेपी के लिए आरा सीट पर खाता 2014 के लोकसभा चुनाव में खुला. अब इस चुनाव में आरके सिंह दूसरी बार आरा से ताल ठोंक रहे हैं और उनका सीधा मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार राजू यादव से है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की बक्सर सीट पर अश्विनी चौबे और जगदानंद सिंह में से कौन होगा विजेता?

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हुए. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई को हुआ और सातवें व अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.