News 18 Exit Poll LIVE: देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के सभी सात चरणों का मतदान रविवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही अब सभी राज्यों के एग्जिट पोल सामने आने लगे है. 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए. सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी. हालांकि यह एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव का अंतिम रिजल्ट नहीं है. इससे केवल जनता के मूड को थोडा हद तक समझा जा सकता है.
सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए 2019 का आम चुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं है. पिछले आम चुनाव में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 30 साल का रेकॉर्ड तोड़कर सभी विरोधियों को पस्त कर दिया था. अपने दम पर बीजेपी ने अकेले बहुमत के लिए जरुरी 282 सीटें हासिल कर ली थी. जबकि एनडीए को कुल 543 सीटों में से 336 पर जीत मिली थी. इसके उलट लगातार 10 सालों तक केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन दिखा. कांग्रेस देशभर में तीन अंकों में भी नहीं पहुंच पाई थी.
कांग्रेस 44 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही. वहीं एआईएडीएमके 37 सीट, शिवसेना 18 सीट, तृणमूल कांग्रेस 34 सीट, टीडीपी 16 सीट, बीजू जनता दल 20 सीट, सपा 5 सीटों पर जीती. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव के परिणाम कुछ और आने की काफी संभावना है. 2019 में कुछ बदलाव के साथ जहां बीजेपी बड़ी संख्या में सीटों पर कब्जा करना चाहेगी तो कांग्रेस, राजद, बसपा और सपा बीजेपी की सीटों में सेंधमारी का काम करेगी.
गौरतलब हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को शुरू हुआ. जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक आम चुनाव में 90 करोड़ वोटर से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो कि साल 2014 के मुकाबले 8.4 करोड़ अधिक है. जबकि इस बार 1.5 करोड़ वोटर 18 से 19 साल के हैं.