लोकसभा चुनाव 2019: नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर हमला, कहा- देश को दिलाओ काले अंग्रेजों से निजात

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे."

राजनीति Vandana Semwal|
Close
Search

लोकसभा चुनाव 2019: नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर हमला, कहा- देश को दिलाओ काले अंग्रेजों से निजात

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे."

राजनीति Vandana Semwal|
लोकसभा चुनाव 2019: नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर हमला, कहा- देश को दिलाओ काले अंग्रेजों से निजात
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के बीच सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक नया बयान दिया है. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने रंगभेदी टिप्पणी की. नवजोत सिंह सिद्धू यहां बीजेपी पर खूब बरसे और कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई. बीजेपी पर हमला करते हुए चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे. इंदौर में चुनाव के सबसे आखिरी चरण यानी कि 19 मई को मतदान होना है.

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी (Pankaj Sanghvi) के लिए प्रचार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे." बीजेपी ने इस बार इंदौर सीट से शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले लोकसभा की निवर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन यहां से चुनाव लड़ती थी, इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ महिला ने फेंकी चप्पल, लगे मोदी-मोदी के नारे

इस बीच चुनाव आयोग में नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजा है. एमपी के भोपाल में नरेंद्र मोदी को राष्ट्रद्रोही कहने पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है और एक दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. बीजेपी का आरोप है कि भोपाल की इस रैली में सिद्धू ने पीएम मोदी को राफेल का दलाल कहा था. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को सिद्धू ने पीएम के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा था, "तुमने जम के खाया और तुमने अंबानी को ठोंक के खिलाया, खिलाया की नहीं खिलाया...ये तुमने 30 हजार करोड़ की घूस ली की नहीं राफेल में...और उड़ना था राफेल और उड़ा दी फाइल."

इसके अलावा सिद्धू ने कहा, "आए थे तुम 2014 में गंगा का लाल बन के, जब जाओगे तुम 2019 में राफेल के दलाल बन के." सिद्धू ने कहा, "क्या बात करते हो नरेंद्र मोदी तुम, तुमसे बड़ा राष्ट्र द्रोही कोई देखा नहीं." चुनाव आयोग ने सिद्धू से 24 घंटे में इन आरोपों पर जवाब मांगा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel