नई दिल्ली. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपनी रैलियों में लगातार पीएम मोदी पर हमले कर रहे हैं लेकिन हरियाणा (Haryana) के रोहतक की रैली में उनका ये दांव उल्टा पड़ गया. बता दें कि सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के भाषण के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा का प्रचार करने आए थे. इसी दौरान एक महिला ने उनकी तरफ चप्पल फेंक दिया. हालांकि ये चप्पल मंच के पास गिरा. इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की.
इस महिला का नाम जितेंद्र कौर बताया जा रहा है. पुलिस ने इस घटना के पीछे महिला की नाराजगी को अहम वजह बताया है. महिला के मुताबिक, 'सिद्धू (Sidhu) की दाल बीजेपी में नहीं गली तो वह कांग्रेस में आ गए. पहले वह सोनिया और मनमोहन की बुराई करते थे और अब पीएम मोदी (PM Modi) की करने लगे हैं.' यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-अपनी ही झूठ के लहर में डूबेंगे प्रधानमंत्री
Rohtak: A woman was detained yesterday allegedly for attempting to throw slipper at Punjab Minister Navjot Singh Sidhu during a public meeting. #Haryana pic.twitter.com/WqWMjIxbOg
— ANI (@ANI) May 9, 2019
इसके बाद जब सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) कार्यक्रम से वापस जाने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Workers) और झंडे दिखाने वाले आमने-सामने आ गए. मौके पर टकराव की स्थिति को देख पुलिस हरकत में आ गई और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में पांच चरण के चुनाव के बाद 424 सीटों पर मतदान हो चुका है. आने वाले दो चरणों में बाकी 118 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.