लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी के आवास पर तैनात CRPF जवान ने की आत्महत्या
राबड़ी देवी (Photo Credits: ANI)

पटना:  बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान (कांस्टेबल) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीआरपीएफ के 224 बटालियन में तैनात गिरियप्पा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात था.

रात में उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक कर्नाटक के बगलकोट जिले के कामातंगी गांव का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश कुमार मोदी के साथ मिलकर आरक्षण-नौकरी समाप्त करने में लगे हैं

पटना सचिवालय के पुलिस उपाधीक्षक राजेश प्रभाकर ने बताया, "प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आत्महत्या की एक प्राथमिकी सचिवालय थाने में दर्ज कर ली गई है." आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के कारण ही जवान ने आत्महत्या की है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.