लखनऊ: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) से पहले यूपी की राजनीति बेहद दिलचस्प हो गई है. एक ओर बीजेपी (BJP) जहां पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की लोकप्रियता के सहारे 2014 की जीत को दोहराना चाहती हैं, तो वहीं सपा-बसपा (SP-BSP Alliance) ने गठबंधन कर सत्ता पक्ष को कड़ी चुनौती दी हैं. इस दंगल में कांग्रेस (Congress) भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने अपने ट्रम्प कार्ड प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को मैदान में उतारकर मुकाबला और रोचक कर दिया है. सोमवार को प्रियंका ने भाई राहुल और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ लखनऊ में रोड शो किया जिसे लोगों का अच्छा समर्थन मिला.
इस रोड शो के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि कांग्रेस के आला नेताओं की ओर से बीजेपी सांसद और राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी (Varun Gandhi) को भी पार्टी में शामिल करने की कोशिश की जा रही हैं. वैसे इस बात को लेकर कई महीनो से चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़े: दक्षिण भारत में ये है मोदी-शाह की सबसे बड़ी मुसीबत
सियासी गलियारों में ऐसी खबरे भी चल रही है कि वरुण गांधी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. वे पहले की तरह सियासी कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं. वहीं, हाल के दिनों में प्रियंका और वरुण के रिश्तों में काफी सुधार आया है. इसी के बाद कयास लगाए जा रहे है कि प्रियंका बीजेपी से नाराज वरुण को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि राहुल गांधी और वरुण गांधी के बीच रिश्ते खास नहीं रहे हैं. सोनिया-मनेका के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं. मगर, वरुण ने रिश्ते सुधारने की कोशिश जरुर की है. वे 2011 में अपनी शादी का कार्ड खुद लेकर 10 जनपथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी को व्यक्तिगत अपनी शादी का न्यौता दिया था. हालांकि वरुण की शादी में सोनिया, राहुल या प्रियंका कोई भी नहीं पहुंचा था.
वैसे, कुछ दिनों पहले वरुण गांधी ने खुद साफ़ किया था कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने मेरा और मेरी मां का सम्मान किया हैं. वरुण की मां मनेका गांधी मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं.