लोकसभा चुनाव में जीत के हर कोशिश में जुटे हैं तमाम नेता. ऐसे में कई बार बोलते-बोलते अपना आपा खो बैठते हैं और वहां से एक विवाद खड़ा जाता है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर से अपने विवादित बयानों के चलते मीडिया की सुर्खियों में हैं. बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने बिना मुस्लिम समुदाय का नाम लिए कहा कि यदि कब्र के लिए तीन हाथ ज़मींन चाहिए तो वन्देमातरम गाना पड़ेगा. गिरिराज सिंह इतने पर ही शांत नहीं हुए कहा कि अगर तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा. गिरिराज सिंह जब ये बयान दे रहे थे उस वक्त मंच पर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.
बता दें कि गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव आयोग को हरे झंडों के प्रयोग को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. इस रंग के झंडों को अक्सर मुस्लिमों से जुड़े राजनीतिक एवं धार्मिक निकायों से जोड़ कर देखा जाता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र से उनकी जंग उस गिरोह के खिलाफ है जो भारत के टुकड़े करने के लिए काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन, कल भरेंगे नामांकन, रोड शो के बाद शाम को करेंगे मां गंगा की आरती
अब सुनिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जिन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के सामने बेगुसराय कि मंच पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कहा है कि अगर क़ब्र के लिए तीन इंच ज़मीन चाहिए तो आपको वंदेमातरम् का गानऔर भारत माता की जय कहना होगा।अन्यथा देश तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी । pic.twitter.com/ZrkHNkH5Au
— manish (@manishndtv) April 24, 2019
बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां सिंह का सामना राजद के तनवीर हसन और भाकपा के युवा नेता कन्हैया कुमार से है. उन्होंने 2014 में 1.4 लाख मतों के अंतर से बिहार की नवादा लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया गया है.
गौरतलब हो कि आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उन्हें भारत माता की जय बोलने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाना उनकी आस्था के खिलाफ है. दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की चुनौती भी दी थी.