बाड़मेर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को कहा कि राज्य में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे मोदी सरकार के सभी चारों केन्द्रीय मंत्रियों की हालत खराब है और लोग नाखुश हैं. गहलोत ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अभी स्थिति यह है कि बीजेपी के केन्द्रीय मंत्रियों की हालत खराब है. सारे मंत्रियों की स्थिति ऐसी है.. ‘‘न घर के न घाट के’’ और लोगों में बहुत आक्रोश है. क्या कारण है पांच साल में ही लोग इनसे नाराज हो गए जबकि ये चारों मंत्री नये हैं.’’
बाडमेर से कांग्रेस उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह (Manvendra Singh) के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय मंत्रियों की स्थिति कमजोर है. एक मंत्री सी आर चौधरी को टिकट नहीं दिया गया. वहीं अन्य मंत्रियों में जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, पाली से पीपी चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड और बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल की स्थिति कमजोर है. लोगों में उनके प्रति आक्रोश है.’
गहलोत ने बीजेपी और उसके नेताओं पर हमला जारी रखते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बदले की भावना से शासन किया और मारवाड क्षेत्र को विकास से इसलिये वंचित रखा क्योंकि यह उनका (गहलोत) क्षेत्र है. उन्होंने राजे पर बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह को चुनाव में हराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसके (राजे) दिल में दुश्मनी और बदला लेने की आग लगी हुई हो आप उनसे क्या उम्मीद कर सकते है कि वह कैसे शासन करेंगी.
गहलोत ने कहा कि जो पूर्वाग्रह रखते हो,दुश्मनी रखते हो वे कभी अच्छा शासन नहीं दे सकते. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है और देश नाजुक दौर से गुजर रहा है.