Uttar Pradesh Legislative Assembly: मानवेंद्र सिंह बने यूपी विधान परिषद के प्रो-टेम स्पीकर
नेता कुंवर मानवेंद्र सिंह ( photo credit : ANI)

लखनऊ, 31 जनवरी : उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Legislative Assembly) के पूर्व उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता कुंवर मानवेंद्र सिंह (Kunwar Manvendra Singh) अब विधान परिषद के प्रो-टेम स्पीकर बनाए गए हैं. उन्हें रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई. परिषद के वर्तमान अध्यक्ष रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया.

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की मांग की थी. समाजवादी सदस्य भाजपा को पछाड़ सकते हैं और आसानी से स्पीकर का चुनाव जीत सकते हैं. वर्तमान में सपा के पास 51 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के पास 32 हैं. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पति बना हैवान, मामूली से झगड़े पर नल के हत्थे से पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, हुआ गिरफ्तार

शपथ लेने के बाद कुंवर मानवेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, "मैं 2002 और 2004 के बीच प्रो-टेम स्पीकर था. यह सभापति का काम है कि वह सुनिश्चित करे कि विपक्ष के सदस्यों के अधिकारों की रक्षा हो और सरकार का कामकाज भी न बाधित हो. मैं इस जिम्मेदारी से अच्छी तरह से वाकिफ हूं."