नई दिल्ली: देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. तीसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस, दोनों दलों के प्रमुख चुनाव मैदान में हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव में उतर हैं. वह गांधीनगर से पार्टी के प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस चरण में केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.
इस चरण में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी का इस चरण में उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ दांव पर है और पार्टी ने 2014 में इस चरण की 10 में से 7 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार उसे एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. यह भी पढ़े-कोल्हापुर लोकसभा सीट: एनसीपी के धनंजय महाडिक और शिवसेना के संजय मंडलिक के बीच कड़ी टक्कर
तीसरे चरण की 117 सीटों में से भाजपा का लक्ष्य अपनी 62 सीटों को बचाने का होगा जहां पार्टी ने 2014 मे जीत हासिल की थी. इसलिए यह चरण भाजपा के लिए काफी अहम है.
पिछले चुनाव में इनमें से 16 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे, जबकि अन्य सीटें बीजद (6), माकपा (7), राकांपा (4), समाजवादी पार्टी (3), शिवसेना (2), राजद (2), एआईयूडीएफ (2), आईयूएमएल (2), लोजपा (1), पीडीपी (1), आरएसपी (1), केरल कांग्रेस-एम (1), भाकपा (1), स्वाभिमानी पक्ष (1), तृणमूल कांग्रेस (1) और निर्दलीय (3) की झोली में गई थीं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से BJP के उम्मीदवार, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से टिकट
इस बार भाजपा की परीक्षा उसका गढ़ रहे गुजरात में होगी जहां प्रदेश की सभी 26 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की परीक्षा होगी जहां पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था.
भाजपा ने इस चरण में मतदान वाली सीटों पर 2014 में गुजरात की सभी 26 सीटों, कर्नाटक की 14 में से 11 सीटों और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से आठ पर, छत्तीसगढ़ की सात में से छह सीटों पर, महाराष्ट्र की 14 में से छह सीटों पर, गोवा की दोनों सीटों पर और असम, बिहार, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की एक-एक सीटों पर जीत हासिल की थी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी को लेकर पंकजा मुंडे का विवादित बयान, कहा-सबूत मांगते हैं राहुल, इनके गले में बम बांधकर पाक भेज दो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य होने के कारण भाजपा इस बार भी गुजरात की सभी सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन, कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को कड़ी चुनौती थी, इसलिए कांग्रेस भी 10 से 15 सीटों पर इस बार जीत की उम्मीद कर रही है.
गुजरात के तीन युवा नेता हाíदक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की पकड़ मजबूत बनाने में मदद की थी, लेकिन इस बार वे चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पाटीदार नेता पटेल पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन दंगा से संबंधित मामले में अभियुक्त होने के कारण वे चुनाव नहीं लड़ पाए, जबकि ठाकोर ने इसी महीने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया.
समाजवादी पार्टी का गढ़ रहे मैनपुरी, बदायूं और संभल लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होने जा रहा है और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन होने के बाद इन क्षेत्रों में सपा की संभावना को मजबूती मिली है. यह भी एक राय है कि कांग्रेस भी भाजपा का ही वोट काटेगी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव फिरोजाबाद से अपने भतीजे व सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं और वह सपा-बसपा गठबंधन के विरोध में लोगों को वोट करने कह रहे हैं. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर चुनाव- (मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आवंला, बरेली, पीलीभीत)
पश्चिम बंगाल में पांच सीटों पर चुनाव- (बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद)
ओडिशा में 6 सीटों पर चुनाव- (संभलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर)
बिहार में 5 सीटों पर चुनाव- (झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया)
महाराष्ट्र में 14 सीटों पर चुनाव- (जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणले)
गुजरात के सभी 26 सीटों पर चुनाव- (आनंद, कच्छ, अहमदाबाद-पच्श्रिम, अहमदाबाद-पूर्व, खेड़ा, गांधीनगर, छोटा-उदयपुर, जामनगर, जूनागढ़, दाहोद, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, बनासकांठा, बारडोली, भरुच, भावनगर, मेहसाना, राजकोट, बडोदरा, वलसाड, साबरकंठ, सुरेंद्रनगर, सूरत)
कर्नाटक में 14 सीटों पर चुनाव - (चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्ग, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कर्नाटक, दावणगेरे, शिमोगा)
केरल की 20 सीटों पर चुनाव- (कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलीकारा, पत्तनमतिट्टा, कोवलम, अट्टिगंल, तिरुवनंतपुरम)
छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर चुनाव- (सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायपुर)
जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर चुनाव- (अनंतनाग)
असम में 4 सीटों पर चुनाव- (धुबरी, कोकराझार, बारपेटी, गुवाहाटी)
गोवा मं 2 सीटों पर चुनाव- (दक्षिण गोवा, उत्तर गोवा)
त्रिपुरा में एक सीट पर चुनाव- (पूर्वी त्रिपुरा)
केंद्रशासित प्रदेश के 2 सीटों पर चुनाव- (दादरऔर नगर हवेली, दमव द्वीव)
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी सभी मौजूदा सांसदों को बदल दिया है. पार्टी को प्रदेश में 15 साल बाद पिछले साल सत्ता में वापस आई कांग्रेस से चुनौती मिल रही है.
बिहार में इस चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है उनमें से भाजपा को 2014 में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी और पार्टी इस बार भी इनमें से एक ही सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) तीन सीटों पर और लोकजन शक्ति पार्टी (लोजपा) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं, महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तीन सीटों पर जबकि कांग्रेस और विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं.
मुख्य मुकाबला मधेपुरा में है जहां वर्तमान सांसद पप्पू यादव (पिछली बार राजद के टिकट पर) इस बार अपने ही दल जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ राजद उम्मीदवार शरद यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जदयू के टिकट पर दिनेश चंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. मधेपुरा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष है.
ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में भी त्रिकोणीय संघर्ष है जहां तीन प्रमुख दलों के प्रवक्ताओं के बीच लड़ाई है. वर्तमान सांसद और बीजू जनता दल (बीजद) प्रवक्ता पिनाकी मिश्र का मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से है, जबकि कांग्रेस के मीडिया सेल अध्यक्ष सत्यप्रकाश नायक भी चुनावी मैदान में हैं.