लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी को लेकर पंकजा मुंडे का विवादित बयान, कहा-सबूत मांगते हैं राहुल, इनके गले में बम बांधकर पाक भेज दो
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पंकजा मुंडे (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. पंकजा (Pankaja Munde) ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले कांग्रेस राहुल गांधी के गले में बम बांधकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र के जालना (Jalna) में एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि आजकल कोई भी खड़ा होता है और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल करने लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कहां हुआ, कितने लोग मरे?

जानकारी के अनुसार रविवार को महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष राव साहेब दानवे (Raosaheb Danve) की एक सभा में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने कहा, "हमने अपने सैनिकों पर कायराना हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike)  किया, वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कहां हुआ, मैं कहती हूं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के गले में बम बांध दो और उसे वहां भेज दो, आजकल कोई भी खड़ा होता है और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगता है. यह भी पढ़े-'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, मांगी माफी

पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने कहा कि ये लोग भारतीय सेना (Indian Army) पर शक कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चाहिए कि जिस तरह से सीमा पर हमारे जवान संघर्ष कर रहे हैं उसी तरह लोकतंत्र के सिपाही के रूप में आपको भी लड़ना चाहिए." साल 2016 में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी (Uri Attack) में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद भारत ने सितंबर 2016 में पीओके (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की कार्रवाई में 30 से 35 आतंकी मारे गए थे.

ज्ञात हो कि बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता रहे गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde) की बेटी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) महाराष्ट्र सरकार मंत्री हैं. पंकजा मुंडे की बहन प्रीतम मुंडे इस बार बीड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. यहां पर 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है.

गौरतलब है कि पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) का विवादों से नाता बना ही रहता है. कभी सूखा प्रभावित क्षेत्र में दौरे के समय सेल्फी खिंचवाने, तो कभी अपने दिवंगत पिता और बीजेपी (BJP) नेता गोपीनाथ मुंडे के गुरू महंत नामदेव शास्त्री से भिड़ गई हैं.