लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से BJP के उम्मीदवार, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से टिकट
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल (Photo-ANI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी (BJP) ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है. भारतीय जनता पार्टी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है, जबकि मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) को नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है. लोकसभा के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को देशभर में 116 सीटों पर मतदान होगा जिसमें गुजरात (Gujarat) और केरल (Kerala) की सभी सीटें शामिल हैं. सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर है.

पूर्वी दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी (AAP) की आतिशी मार्लेन से होगा.  बीजेपी ने महेश गिरी (Mahesh Giri) की जगह पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टिकट दिया है. यह भी पढ़े-पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए बीजेपी में शामिल, दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली लोकसभा सीट (New Delhi Lok Sabha Elections 2019) पर 2014 के चुनाव में BJP की मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,53,305 वोट मिले थे, जबकि AAP के आशीष खेतान 2,90,642 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

गौरतलब है कि बीते 22 मार्च को ही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रभावित हुए हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) ने भी दिल्ली की 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित (Sheila Dixit), पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन (Ajay Makan), उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने हालांकि दक्षिण दिल्ली सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है.