लोकसभा चुनाव 2019: मनोहर पर्रिकर के निधन पर रो पड़े मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, कहा- यहां सिर्फ उनकी वजह से हूं
सीएम प्रमोद सावंत ( फोटो क्रेडिट - फेसबुक )

पणजी:  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) बुधवार को विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन पर शोक प्रस्ताव पर बोलते हुए रो पड़े. पर्रिकर के निधन पर शोक प्रस्ताव भाजपा विधायक राजेश पटनेकर (Rajesh Patnekar) द्वारा लाया गया. इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा व विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष विशु वाघ के निधन पर भी शोक जताया गया.

भावुक सावंत ने कहा, "मैं यहां सिर्फ मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं. मैं उनकी वजह से विधायक, विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री बना." सावंत बोलने के दौरान बहुत ही भावुक थे और बीच में कई बार रुके. सावंत की पत्नी सुलक्षणा ने मंगलवार को कहा था कि पर्रिकर उनके व उनके पति के लिए पिता की तरह थे.

यह भी पढ़ें:: गोवा के नए CM प्रमोद सावंत फ्लोर टेस्ट में हुए पास, विधानसभा में साबित किया बहुमत

भाजपा विधायक दल की तरफ से कैबिनेट मंत्री मौविन गोडिन्हो ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री विराट व्यक्तित्व के धनी थे. गोडिन्हो ने कहा, "दूसरा मनोहर पर्रिकर राज्य को मिलना मुश्किल है, जिसने आधुनिक गोवा का निर्माण किया और शासन के हर क्षेत्र में गोवा को आगे ले गए. वह राज्य के बड़े नेता थे और हमें उन पर गर्व है."

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक चर्चिल एलेमाओ ने कहा कि कैंसर किसी को हो सकता है, लेकिन ईश्वर ने उन्हें साल भर ज्यादा जीवन दिया क्योंकि पर्रिकर एक योद्धा थे.