लोकसभा चुनाव 2019: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों से बीजेपी के नेताओं में नाराजगी, पार्टी की मुस्लिम महिला नेत्री फातिमा सिद्दीकी ने कहा- मोदी तुझसे बैर नहीं, प्रज्ञा तेरी खैर नहीं
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: IANS)

भोपाल:  मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के बयानों से पार्टी के नेताओं में भी नाराजगी है. राजधानी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं बीजेपी की मुस्लिम महिला नेत्री फातिमा सिद्दीकी (Fatima Siddiqui) ने प्रज्ञा पर हमला बोलते हुए प्रचार करने से इनकार कर दिया और नारा दिया, 'मोदी तुझसे बैर नही, प्रज्ञा तेरी खैर नहीं.'

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा पिछले दिनों विवादित ढाचा ढहाए जाने और महाराष्ट्र के आतंकियों की गोली से शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी से बीजेपी की नेत्री फातिमा सिद्दीकी नाराज हैं. फातिमा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को अपने बयानों पर माफी मांगनी चाहिए. इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को NIA कोर्ट से मिली बड़ी राहत, चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका खारिज

फातिमा ने भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद जताई, लेकिन नारा दिया-- 'मोदी तुझसे बैर नहीं, प्रज्ञा तेरी खैर नहीं.' फातिमा से पहले सागर जिले के सुरखी से बीजेपी विधानसभा पारुल साहू ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयानों पर नाराजगी जताई थी.