लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने में जुट गई है. सूबे में बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) 18 मार्च से 'गंगा-यात्रा' करने जा रही है. इसके जरिए प्रियंका गांधी कांग्रेस और यूपी की जनता के बीच की दूरियों का पाटने का काम करने वाली है.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी की यात्रा आगामी 18 मार्च से प्रयागराज के छटांग से शुरू होगी. जो कि तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान प्रियंका गांधी बोट के जरिए 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. साथ ही प्रियंका 'गंगा-यात्रा' के दौरान रास्ते में पड़ने वाले गावों और शहरों के लोगों से मुलाकात भी करेंगी. प्रियंका की गंगा यात्रा वाराणसी के अस्सी घाट पर समाप्त होगी.
Congress General Secretary UP-East, Priyanka Gandhi Vadra to take a 3-day, 140 km long 'ganga-yatra' on a steamer boat, starting with Chhatnag in Prayagraj on March 18. She will also meet people of the villages/towns falling en route her final stop Assi Ghat in Varanasi. pic.twitter.com/2AQDk0wu60
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2019
पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान मिलने के बाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सूबे में पार्टी की नींव मजबूत करने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. इसके लिए वह उत्तर प्रदेश में कई चरणों की बैठक भी कर चुकी हैं. इसके जरिए उन्होंने स्थानीय नेताओं का फीडबैक भी लिया है. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें 41 सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस को 2014 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल दो सीटें प्राप्त हुई थीं.