विपक्षी एकजुटता की कोशिशें जारी, चंद्रबाबू नायडू आज कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात
ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों से पहले आए सभी एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कवायद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में नायडू सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात करेंगे.

एग्जिट पोल के नतीजे आने के एक दिन बाद चंद्रबाबू नायडू सोमवार दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह रात में वापस दिल्ली लौट आएंगे. वहीं इससे पहले खबरें थीं कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से सोमवार को मुलाकात करेंगी. लेकिन इसी बीच बीएसपी का बयान आया कि मायावती की दिल्ली में किसी के साथ कोई बैठक नहीं हैं, वे लखनऊ में ही रहेंगी.

यह भी पढ़ें- राम माधव ने किया पश्चिम बंगाल में जीत का दावा, कहा- 2014 में जो उत्तर प्रदेश में हुआ था वही 2019 में बंगाल में होगा

बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी में खुशी की लहर है. वहीं विपक्षी पार्टियां इसे खारिज कर 23 मई तक इंतजार करने की बात कह रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट रहने की अपील की है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था, 'मैं एक्जिट पोल के कयासों पर भरोसा नहीं करती. यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती है.

वहीं चंद्रबाबू नायडू की कोशिशों पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा 'चंद्रबाबू को शुभकामनाएं. चंद्रबाबू बिना किसी कारण के खुद को थका रहे हैं. उम्मीद है कि उनका उत्साह 23 मई तक बना रहेगा. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए नायडू पर निशाना साधा. शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखा, ‘‘विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के कम से कम पांच दावेदार हैं. इसलिए उनका मोहभंग होने की संभावना ज्यादा हैं."

सामना में लिखा गया "कौन सरकार बनाएगा? यह जवाब पहले ही दिया जा चुका है. अमित शाह ने पांचवें चरण के दौरान ही कह दिया था कि बीजेपी 300+ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. ऐसे में चंद्रबाबू बिना किसी कारण के खुद को थका रहे हैं. उम्मीद है कि उनका उत्साह 23 मई तक बना रहेगा.''