लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले सभी एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीजेपी का उत्साह साफ देखा जा रहा है. इसी कड़ी में BJP के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पश्चिम बंगाल में जीत का दवा किया. राम माधव ने कहा कि बंगाल के नतीजे सभी को हैरान कर देंगे. उन्होंने कहा "साल 2014 में जो उत्तर प्रदेश में हुआ था, वही 2019 में बंगाल में होगा." बंगाल में भी मोदी लहर चल रही है.
राम माधव ने कहा है, "बंगाल सभी चुनावी पंडितों को हैरान कर देगा, और हम वहां बेहद शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं... सभी ने देखा है, बंगाल में जिस तरह का शानदार समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP को मिला है. जो 2014 में उत्तर प्रदेश में हुआ था, वही 2019 में बंगाल में होगा."
Ram Madhav, BJP National General Secretary: Bengal will surprise all the pollsters, we are hoping to do extremely well there. Everyone has seen the tremendous outpouring of support for PM Modi & BJP in Bengal. What Uttar Pradesh was in 2014, Bengal will be in 2019. pic.twitter.com/xGixMOYcOa
— ANI (@ANI) May 20, 2019
बता दें कि India Today-Axis के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को पछिम बंगाल में 19 से 23 सीटें मिल रही हैं. वहीं ABP Nielsen एक अनुसार बीजेपी को 16 सीटें मिलने का अनुमान है. साल 2014 बीजेपी को महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इस लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.
I don’t trust Exit Poll gossip. The game plan is to manipulate or replace thousands of EVMs through this gossip. I appeal to all Opposition parties to be united, strong and bold. We will fight this battle together
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 19, 2019
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एग्जिट पोल को 'अटकलबाजी' करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस 'रणनीति' का इस्तेमाल 'ईवीएम' में गड़बड़ी करने के लिए किया जाता है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं एग्जिट पोल के कयासों पर भरोसा नहीं करती. यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती है. मैं सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट, मजबूत और साहसी रहने की अपील करती हूं."