कोलकाता: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिशन 2019 के लिए पूरी ताकत झोंक दी. पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान हिंसक घटनाओं के साथ जमकर जुबानी जंग भी हुई. ममता बनर्जी यहां से अपने साख की लड़ाई लड़ रही हैं. बता दें कि बीजेपी के पश्चिम बंगाल में साल 2014 में महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था. चुनाव संपन्न होने के साथ न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं.
बता दें कि पहले फेज में 7 सीटों पर 11 अप्रैल को, दूसरे फेज में 10 सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे फेज में 14 सीटों पर 23 अप्रैल को और चौथे फेज में 17 सीटों पर 29 अप्रैल को चुनाव हुआ. चुनाव संपन्न होने के साथ न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं. इस बार कांटे की टक्कर टीएमसी बनाम बीजेपी के बीच हैं.
इनमें जो एग्जिट पोल प्रमुख हैं, उनके नाम इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल (India Today- Axis Exit Poll), एबीपी न्यूज एग्जिट पोल (ABP News Exit Poll), न्यूज 18-आईपीएसओएस एग्जिट पोल (News 18 Exit Poll), की घोषणा होगी.
आज तक एग्जिट पोल ( India Today-Axis )
बीजेपी: 19 से 23 सीटें
कांग्रेस: ०1 सिट
TMC: 19 से 22 सीटें
ABP एग्जिट पोल (ABP Nielsen)
बीजेपी: 16
कांग्रेस: 02
TMC: 24
NEWS 18 एग्जिट पोल (News18-IPSOS )
बीजेपी: 3 से 5 सीटें
कांग्रेस: 01
TMC: 36 से 38
TV 9 ( C वोटर )
बीजेपी: 11
कांग्रेस: 02
TMC: 29
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी 23 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 2014 में, 282 सीटों के साथ बीजेपी को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत मिला और कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गई थी. ममता ने यकीन जाहिर किया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. फिलहाल फाइनल परिणाम 23 मई को आएगा.