आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ताबड़तोड़ प्रचार शुरू कर दिया है. पार्टी देशभर में विजय संकल्प रैली के माध्यम से जनता से रूबरू हो रही है. बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता अलग अलग शहरों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुद 28 मार्च से इस प्रचार अभियान में उतरने वाले हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम इस लिस्ट से गायब है. वहीं खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान करने वाले कलराज मिश्रा, सुषमा स्वराज और उमा भारती के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं.
पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सभी तेज-तर्रार नेताओं के नाम मौजूद है. इस लिस्ट में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि बड़े चेहेरों को किस तरह मैदान में उतारकर चुनाव का प्रचार बेहतर ढंग से किया जाए. लेकिन इस पहली सूची में फिर एक बार आडवाणी समेत उनके खेमे के कई नेताओं को नजरअंदाज किया गया है. इस सूची में भी लाल कृष्ण आडवाणी समेत, मुरली मनोहर जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी का नाम शामिल नहीं है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पैरालंपियन दीपा मलिक और केहर सिंह रावत ने थामा बीजेपी का दामन, इनेलो को बड़ा झटका
BJP has released list of star campaigners for #LokSabhaElections2019 for UP. PM Narendra Modi, Amit Shah, Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Arun Jaitley, Sushma Swaraj, Uma Bharti feature on the list. Names of LK Advani & Murli Manohar Joshi missing from the list 40 star campaigners
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2019
बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती, हेमा मालिनी, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, मनोज तिवारी, शिवराज सिंह चौहान, दिनेश शर्मा, रेलमंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, और केशव प्रसाद मौर्य का नाम शामिल है. इसके साथ ही अन्य बीजेपी नेताओं के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.