लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी मोर्चा के सम्मेलनों का आज से होगा आगाज, प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन के पदाधिकारीयों के शामिल होने की उम्मीद
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ:  लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर बीजेपी के मोर्चो के सम्मेलनों का आज(शुक्रवार) से अगाज हो रहा है. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश सरकार के मंत्री व संगठन के पदाधिकारी के शामिल होने की उम्मीद है. बीजेपी प्रदेश के सहसंपर्क प्रमुख राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने बताया, "बूथ स्तर को ध्यान में रखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करा चुके हैं. चुनाव की पूरी तैयारी है. उसी क्रम में आज अलीगढ़ में महिला मोर्चा का सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय भाग लेंगी."

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय 19 मार्च को बुलंदशहर में स्वयं युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि लखनऊ और मोहनलालगंज में पिछड़े वर्ग, महिला और किसान मोर्चे के सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 VIP सीट: बेहद रोचक है टिहरी का सियासी इतिहास, क्या इस बार भी रहेगा राजघराने का जादू बरकरार?

आपको बता दें कि, मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को राफेल मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बोफोर्स की तरह राफेल भी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है. उन्होंने ट्वीट किया, "बहुचर्चित राफेल विमान सौदे में अपने बचाव में संसद व अदालत में भी बदलते तेवर व तर्क से मोदी सरकार लगातार अपनी फजीहत खुद ही करवा रही है. राफेल भी बोफोर्स की तरह गंभीर सरकारी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है."