भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) आगामी विधानसभा चुनाव में यहां की बीजेपुर सीट पर बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के विरुद्ध सनत कुमार गडतिया को उतारेगी. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार देर रात इस सीट से गडतिया के नाम की घोषणा की.
वर्ष 2008 में बीजद में शामिल होने के लिए गडतिया ने बीजेपी छोड़ दी थी. वह फरवरी 2018 में बीजेपुर उपचुनाव से पहले फिर से भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने हिजली विधानसभा सीट से पटनायक के खिलाफ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पितांबर आचार्य को उतारा है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: BJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दो जगह से चुनाव लड़ेंगे सीएम नवीन पटनायक
यह पहली बार है जब पटनायक दो सीटों, बीजेपुर और हिंजली से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने हिंजली सीट से रामकृष्ण पंडा के स्थान पर शंभुनाथ पाणिग्रही को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव चार चरणों में एकसाथ होंगे. यहां विधानसभा की 147 सीट और लोकसभा की 21 सीट हैं.