CM हिमंत बिस्वा सरमा को खालिस्तानी संगठन SFJ की खुली धमकी, कहा- भारत सरकार और हमारे बीच मत आओ
Assam CM Himanta Biswa Sarma (Photo Credit : ANI)

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की जेल में रखा गया है, जिससे नाराज खालिस्तान समर्थकों ने अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) को खुली धमकी दी है. सीएम सरमा के लिए गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से धमकी भरा संदेश भेजा गया है. Amit Shah on Sasaram: नीतीश-तेजस्वी पर भड़के अमित शाह, कहा- 'सासाराम में दंगे हो रहे, आप संभाल नहीं पा रहे?

गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के लोगों ने असम के सीएम से खालिस्तान और अमृतपाल वाले मामले से दूर रहने की चेतावनी दी है. धमकी में कहा गया है कि खालिस्तान समर्थकों की लड़ाई भारत सरकार से है. इसलिए असम के सीएम इस मामले में ना पड़कर हिंसा का शिकार होने से बच सकते हैं.

हिमंत बिस्वा सरमा को धमकी देने के लिए असम के करीब 12 पत्रकारों को फोन किया गया है. धमकी में कहा गया है,'असम में कैद खालिस्तान समर्थकों को प्रताड़ित किया गया है. सीएम सरमा इस बात को ध्यान से सुनें. खालिस्तान समर्थक सिखों की लड़ाई भारतीय शासन और मोदी से है."

अलगाववादियों ने कहा है कि अगर असम सरकार अमृतपाल के समर्थकों को प्रताड़ित करने का सोच रही है तो इसकी जावबदेही हिमंत बिस्वा सरमा की ही होगी. खालिस्तान की मांग को लेकर कई सारे संगठन बने हैं. इन्हीं में एक सिख फॉर जस्टिस भी है. इस संगठन की शुरुआत 2007 में अमेरिका से हुई थी. आरोप हैं कि इस संगठन को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से फंडिंग होती है.