Kerala Gold Smuggling Case: केरल के वायनाड में CM पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर भाजी लाठियां (Watch Video)
केरल पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज ( फोटो क्रेडिट- ANI )

केरल (Kerala) में सोना तस्करी (Gold Scandal) मामला तूल पकड़ने लगा है. इसी के साथ गोल्स स्मगलिंग अब राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) के लिए गले की फांस बन गई है. सोना तस्करी को लेकर विपक्ष लगातार राज्य की सरकार पर हमला कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को वायनाड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में सोने की तस्करी मामले को लेकर सड़क पर उतर गए. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की मांग की. वहीं, पिनराई विजयन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बता दें कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हैं. उनके क्षेत्र में गोल्ड स्मगलिंग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. वहीं, इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे केरल पुलिस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीयां बरसाई.

देखें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज:-

गौरतलब हो कि केरल सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक स्थित प्रोटोकॉल विभाग में मंगलवार की शाम को अचानक आग लग गई थी. आग लगने की जानकारी विभाग को शाम करीब पौने पांच बजे लगी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई. विपक्ष का कहना है कि इस दौरान गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइल भी जल गई है. जिसके बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले में बहुत महत्वपूर्ण फाइलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. उसके बाद केरल की सरकार विपक्ष पार्टियों के निशाने पर है.