कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सूबे के किंग बनेंगे कुमारस्वामी? जानें उनका सियासी सफर
पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (Photo: IANS)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जंग में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. बीजेपी वैसे तो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी मगर सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से दूर ही है. इस बीच कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का फैसला किया है. ऐसी भी ख़बरें आ रही है कि कुमारस्वामी भी कांग्रेस के समर्थन पर मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हो गए हैं. आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल्स में ये दिखाया गया था कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में रहेगी मगर अब लग रहा है कि कुमारस्वामी किंगमेकर की जगह खुद किंग बन जाएंगे.

सूबे में बीजेपी 104 सीट मिलती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस 78 सीट मिली. जेडीएस के पाले में 38 सीट गई. चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिला. ऐसे में कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का फैसला किया. कांग्रेस ने एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद की पेशकश की है.

आइए जानते हैं कुमारस्वामी का सियासी सफर:

कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं. उन्होंने 2004 में रामानगरम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता. कुमारस्वामी 2006 से 2007 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव में वह चन्नापट्टना और रामानगर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे थे और राम नगर सीट से उन्हें जीत मिली है. रामानगर शहर 70 के दशक में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की शूटिंग के बाद सुर्खियों में आया था.

कुमारस्वामी ने बेंगलुरू में जयनगर स्थित नेशनल कॉलेज से B.Sc. की पढ़ाई की है. राजनेता होने के साथ ही वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्माता, वितरक भी काम करते हैं. कुमारस्वामी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह स्वीकार किया है कि 2018 का यह चुनाव उनकी पार्टी के लिए जीवन-मरण का सवाल है.