कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में अंदरूनी कलह अपने चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि जल्दी बीजेपी के आलाकमान बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के ही विधायक बासनगौड़ा पी यतनाल (MLA Basangouda Patil Yatnal) ने कहा था कि मुख्यमंत्री को जल्द बदला जाए क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं. बासनगौड़ा पी यतनाल का अपने ही नेता के खिलाफ इस तरह से खुलकर बोलना इस बात को दर्शाता है कि कर्नाटक बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. पार्टी के ही नेता हैं बासनगौड़ा पी यतनाल और उन्होंने अपने ही सीएम खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं माना जा रहा है कि विरोध और भी बढ़ सकता है जो बीजेपी के लिए ठीक नहीं होगा.
बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पी यतनाल ने कहा है, कर्नाटक के सीएम को जल्द ही बदला जाना चाहिए. विधायक बसंगौड़ा पी यतनाल ने यह भी बताया कि पार्टी के भीतर कई ऐसे विधायक हैं जो बीएस येदियुरप्पा से नाराज चल रहे हैं. उत्तर कर्नाटक से अगला सीएम होना चाहिए क्योंकि उत्तर कर्नाटक के लोगों ने 100 विधायक दिए. ताकि सीएम वहां से बने. वहीं माना जा रहा है कि कुछ विधायक दिल्ली भी जा सकते हैं. यह भी पढ़ें:- Maharashtra: एकनाथ खडसे के बीजेपी से इस्तीफे पर संजय राउत का तंज, कहा- उनकी कुंडली जम गई होगी.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले यह भी खबर सामने आई थी कि 77 साल के बीएस येदियुरप्पा की बढ़ती उम्र के कारण नेतृत्व बदलना चाहती है. लेकिन इस खबर को बीजेपी ने खारिज कर दिया था. इस दौरान बीएस येदियुरप्पा दिल्ली भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी के आलाकमान से मुलाकात की थी. वहीं, कोरोना संकट और राज्य में आई बाढ़ के बाद राहत के कार्यो में हुई देरी से माना जा रहा है पार्टी के अंदर असंतोष है. वहीं आगामी समय में कोई बड़ा बदलाव भी देखा जा सकता है. फिलहाल बीएस येदियुरप्पा भी राजनीति के एक माहिर खिलाड़ी है. इस पूरी हलचल पर उनकी भी नजर है.