Maharashtra: एकनाथ खडसे के बीजेपी से इस्तीफे पर संजय राउत का तंज, कहा- उनकी कुंडली जम गई होगी
संजय राउत (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) बीजेपी से इस्तीफा चुके हैं. एकनाथ खडसे के इस्तीफे से बीजेपी को महाराष्ट्र (Maharashtra) में बड़ा झटका लगा है. बीजेपी छोड़ने के बाद खडसे NCP में शामिल होंगे. एकनाथ खडसे के इस्तीफे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'अगर अपने जीवन के इस चरण में, एकनाथ खडसे 40 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद अब आंखों में आंसू के साथ बीजेपी को छोड़ रहे हैं और NCP में शामिल हो रहे हैं, तो उनके फैसले के पीछे एक बड़ा कारण होगा. उनकी कुंडली जम गई होगी.'

शिवसेना नेता ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला. राउत ने कहा, "CBI छोटे-छोटे मामलों में भी घुसने लगी है, CBI का अपना एक वजूद है. महाराष्ट्र जैसे राज्य में अगर कोई राष्ट्रीय कारण है तो CBI को जांच करने का अधिकार है, उन्होंने कहा, CBI को जांच से पहले महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेनी होगी." राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पत्र पर संजय राउत का पलटवार, कहा- हमें हिंदुत्व पर पाठ की जरूरत नहीं है.

शिवसेना नेता का तंज:

संजय राउत ने कहा, "मुंबई या महाराष्ट्र पुलिस ने किसी विषय पर जांच शुरू की, किसी और राज्य में FIR दाखिल की जाती है वहां से केस CBI को जाता है और CBI महाराष्ट्र में आ जाती है. अब ये नहीं चलेगा, महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपना एक अधिकार है जो संविधान ने दिया है."