कर्नाटक में सियासी ड्रामा: कांग्रेस के बाद जेडीएस के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, नई कैबिनेट का पुनर्गठन जल्द
एचडी कुमारस्वामी (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) में एक के बाद एक कई विधायकों के इस्तीफे करने से संकट में घिरी कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार संकट और ज्यादा मंडराने लगा है. सोमवार को पहले निर्दलीय विधायक नागेश (H Nagesh) ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस (Congress) के सभी 21 मंत्रियों ने मंत्रीपद छोड़ दिया. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस (JDS) कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही सूबे में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है

एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस के मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर फैसला पार्टी पर छोड़ दें. यह भी पढ़े-कर्नाटक का नाटक: सभी कांग्रेस मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, बागी विधायकों को खुश करने की कोशिश जारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. सरकार पर किसी तरह का संकट नहीं है, सरकार बिल्कुल सही तरीके से चलेगी.

कांग्रेस-जेडीएस सरकार (Congress-JDS Govt) को बाहर से समर्थन देने वाले बसपा विधायक महेश (BSP MLA Mahesh) का कहना है कि मेरा समर्थन सरकार को जारी रहेगा. लेकिन, उन्हें SC/ST के लिए ज्यादा फंड चाहिए. 15 दिन पहले मायावती (BSP Chief Mayawati) ने उन्हें कहा था कि वह गठबंधन के साथ ही रहेंगे. यह भी पढ़े-कर्नाटक का नाटक: सरकार बचाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस की उठापटक तेज, सिद्धारमैया के निशाने पर बीजेपी, कहा- हमारे विधायकों को डराया जा रहा

ज्ञात हो कि कर्नाटक (Karnataka) में निर्दलीय विधायक एच नागेश (H Nagesh) ने मंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद विशेष विमान से मुंबई (Mumbai) के लिए उड़ान भरी है. इस्‍तीफा देने वाले कांग्रेस-जेडीएस के बाकी 11 विधायक भी मुंबई में ही एक होटल में डेरा डाले हुए हैं.