कर्नाटक का नाटक: सभी कांग्रेस मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, बागी विधायकों को खुश करने की कोशिश जारी
कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा (Photo Credit- IANS)

कर्नाटक में 'सियासी नाटक' ने जोर पकड़ लिया है. 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक संकट और गहराता जा रहा है. 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को बचाने की हर संभव कोशिशें जारी हैं. वहीं बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सोमवार को एकमात्र निर्दलीय विधायक नागेश ने अपना मंत्रीपद छोड़ दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को भेज दिया है. इतना ही नहीं विधायक नागेश ने बीजेपी को समर्थन देने की बात भी कही. वहीं बढ़ते संकट के बीच कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है.

कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के सभी 21 कांग्रेस मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. हर घड़ी बढ़ रहे इस नाटक के बीच अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस और जेडीएस अब नया दांव चलने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस जेडीएस के मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अबबागी विधायकों को खुश करने और मनाने के लिए उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा.

बता दें कि कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

इस बीच बीजेपी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कर्नाटक की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक की स्थिति के लिए कांग्रेस और जेडीएस ही जिम्मेदार हैं. सिद्दरामैया और कुमारस्वामी में अहम की लड़ाई चल रही है. कर्नाटक में अगर स्वत: सरकार गिरती है तो बीजेपी दावा पेश करेगी. बीजेपी सूत्रों की मानें, तो पार्टी अभी किसी तरह की साफ स्थिति पेश होने का इंतजार कर रही है. अगर स्पीकर मंगलवार को विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लेत हैं, तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है.