कर्नाटक का 'सियासी नाटक' चरम पर है. विधायकों के इस्तीफे से कुमारस्वामी की सरकार पर खतरे की तलवार लटक रही है. इस बीच बीजेपी वेट एंड वाच की स्थिति में है. इस बीच कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों से अपील की है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. साथ ही साथ उन्होंने BJP-RSS पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP-RSS कभी भी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं. बीजेपी लगातार हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
सिद्धारमैया ने लिखा कि बीजेपी हमारे विधायकों को डराने की कोशिश कर रही है. वहीं इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सीएम कुमारस्वामी का कहना है कि मुद्दे का हल निकाला जाएगा और सरकार आराम से चलेगी. कुमारस्वामी ने कहा मुझे वर्तमान राजनीति के बारे में किसी प्रकार की चिंता नहीं है. मैं राजनीति के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं करना चाहता.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक का सियासी संकट: JDS के वरिष्ठ नेता जीटी देवगौड़ा बोले- सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने तो आपत्ति नहीं
Our ministers have voluntarily resigned to help save the government. We will try to accommodate those MLAs who have resigned & interested to be the ministers.
We will reshuffle the cabinet keeping regional aspirations & social obligations in mind.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 8, 2019
#Karnataka CM & JD(S) leader HD Kumaraswamy: The issue will be resolved, don't worry. This govt will run smoothly. pic.twitter.com/2k5wul7qwL
— ANI (@ANI) July 8, 2019
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक की स्थिति के लिए कांग्रेस और जेडीएस ही जिम्मेदार हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कर्नाटक में जो हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की.
Rajnath Singh: We're committed to maintaining dignity of parliamentary democracy. Trend of submitting resignations was started by Rahul Gandhi in Congress,it wasn't started by us. He himself asked people to submit resignations,even senior leaders are submitting their resignations https://t.co/xYr87k6qEJ
— ANI (@ANI) July 8, 2019
राजनाथ सिंह ने कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है. उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
इस बीच कुमारस्वामी सरकार को संकट से बचाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है. कांग्रेस ने अपने मौजूदा मंत्रियों से इस्तीफा दिला दिया है और बागी हुए पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाकर सरकार को बचाने का आखिरी कोशिश के है.
सरकार बचाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस हर फॉर्मूले पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि बागी विधायकों को संतुष्ट करने के लिए उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है. इसी के चलते सोमवार को कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस दिशा में कांग्रेस ने कदम भी बढ़ा दिए हैं.