नाथूराम गोडसे पर बयान के बाद कमल हासन ने कहा- मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता
कमल हासन (Photo Credits: ANI)

हाल ही में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को आजाद भारत का पहला 'हिंदू आतंकी' बताने के बाद विवादों में घिरे कमल हासन (Kamal Haasan) ने शुक्रवार को कहा कि मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता. उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दो. मक्कल नीधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन ने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो इससे सिर्फ और अधिक समस्याएं पैदा होंगी. यह एक चेतावनी नहीं बल्कि केवल एक सलाह है. त्रिची (Trichy) में गुरुवार को अपनी एक रैली पर पत्थरबाजी और हंगामे पर कमल हासन ने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीति में स्तर गिरता जा रहा. मैं डरा हुआ महसूस नहीं कर रहा. हर धर्म (Religion) में आतंकी होते हैं. इतिहास (History) गवाह है कि सभी धर्मों में अपने कट्टरवाद होते हैं.

दरअसल, तमिलनाडु के अरवाकुरिचि में रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमल हासन ने कहा था कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं जहां तिरंगे के ‘तीन रंग’ बरकरार रहें. विभिन्न धर्मों के संदर्भ में उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला आतंकी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है.

कमल हासन के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि हत्यारा किसी आतंकवादी से बहुत अलग होता है. बीजेपी ने कमल हासन पर विभाजनकारी राजनीति करने का और अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए हिंदुओं की गलत छवि पेश करने में कांग्रेस व कम्युनिस्टों का अनुसरण करने का आरोप भी लगाया था. यह भी पढ़ें- कमल हासन का विवादित बयान, कहा- आजाद भारत का पहला आतंकवादी था हिंदू, नाम था नाथूराम गोडसे

उधर, कमल हासन ने बुधवार को मदुरै में मद्रास हाई कोर्ट के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी और कहा ता कि उनका भाषण सिर्फ नाथूराम गोडसे के खिलाफ था और सभी हिंदुओं के बारे में नहीं था.