कमल हासन का विवादित बयान, कहा- आजाद भारत का पहला आतंकवादी था हिंदू, नाम था नाथूराम गोडसे
कमल हासन चुनाव प्रचार करते हुए (Photo Credits: ANI)

कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के अरावाकुरिचि (Aravakurichi) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है. दरअसल रविवार की रात को एक जनसभा के दौरान अभिनेता से नेता बने राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन ने कहा, कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात महात्मा गांधी गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत (Independent India) का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) है. वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई.’

कमल हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं. कमल हासन अपनी पार्टी के प्रत्याशी एस. मोहनराज के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान कमल हासन ने यह भी कहा कि तमिलनाडु इस समय सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और विपक्ष के डीएमके के खिलाफ एक 'राजनीतिक आंदोलन' के मुहाने पर खड़ा है. यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: कमल हासन ने आतंकी ठिकाने पर हुए हवाई हमले की सराहना की, कहा- अपने वीरों पर गर्व है

कमल हासन ने कहा कि कोई भी सच्चा भारतीय हमेशा राष्ट्रीय झंडे तिरंगा को पसंद करेगा और वह चाहेगा हमेशा यही राष्ट्रीय झंडा रहे.