Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. कल्याण सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ स्थित SGPGI में चल रहा था. निधन के बाद अब कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को भारतीय तिरंगे झंडे में रखा गया है. बता दें कि कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल भी रहे थे.
इससे पहले खबर आई थी कल्याण सिंह के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कल्याण सिंह का इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद SGPGI लखनऊ कहा कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते कल्याण सिंह का निधन हो गया है.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ में उनके निवास स्थान पर पहुंचा। pic.twitter.com/aqGwuU9bm3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2021
89 वर्षीय कल्याण सिंह बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक थे. इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता कल्याण सिंह से मिलने लखनऊ स्थित पीजीआई पहुंचे थे और उनका हालचाल जाना था.
कल्याण सिंह के निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे. उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वालों की भारी भीड़ लग गई है. सुरक्षा के लिहाज इलाके में पुलिस बल भी मुस्तैद किया गया है.