बीजेपी में हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री, क्या मोदी सरकार में भी मिलेगी जगह?
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस को अलविदा कहने के एक दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज(बुधवार को) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. पूर्व सांसद और केन्द्रीय मंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में एंट्री ली. पहले अटकलें लगाई जा रही थी की सिंधिया मंगलवार को ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे मगर ऐसा हुआ नहीं. मंगलवार शाम बीजेपी के आला नेताओं की एक अहम बैठक हुई थी जिसमे सिंधिया की पार्टी में एंट्री के कयास थे. सिंधिया ने मंगलवार को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद इन दोनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था. इस्तीफे में तारीख सोमवार 9 मार्च की थी. ऐसा बी बताया जा रहा है कि वे गुरुवार को भोपाल जाएंगे और राज्यसभा का फॉर्म भरेंगे. उनके मोदी सरकार में मंत्री बनने की बात भी कही जा रही है. आज उन्होंने बीजेपी में एंट्री ले ली है.

बहरहाल, सिंधिया को शामिल करते हुए बीजेपी अध्यक्ष नद्दा ने कहा कि, ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं

इस बीच मध्य प्रदेश में दोनों बड़ी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी ने अपने विधायकों को शिफ्ट कर दिया है. बीजेपी के विधायक गुरुग्राम के होटल में शिफ्ट किए गए हैं तो वहीं, कांग्रेस के विधायक भोपाल से जयपुर भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर बुधवार सुबह की पार्टी के और निर्दलीय विधायक बुधवार सुबह उनके अधिकारिक आवास पहुंचे थे. नाश्ता करने के बाद सभी विधायक तीन बसों में सवार होकर हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए. यहां से वे जयपुर जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, सिंधिया पर कुछ भी कहने से बचे

वैसे, कांग्रेस के सभी नेता सूबे में सत्ता बचने का दम भर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि उनके पास पर्याप्त आंकड़े मौजूद हैं और वह 5 सालों तक सरकार चलाएंगे.