नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. राजधानी दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर में सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन की. बीजेपी में उनकी एंट्री के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी नेताओं की तरफ से लगातार बधाई मिल रही है. बीजेपी नेताओं की तरफ से मिल रही बधाई पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया देते हुए पहला ट्वीट किया है. वही सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 21 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. जिससे राज्य की कमलनाथ सरकार गिरने का खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस आत्मीयता से @BJP4India के सभी वरिष्ठजनो ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूँ।आप सभी को हृदय से धन्यवाद. यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अच्छा होता अगर कांग्रेस पार्टी के भीतर विवाद सुलझ जाता
सिंधिया का ट्वीट-
जिस आत्मीयता से @BJP4India के सभी वरिष्ठजनो ने मुझे अपने परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की हैं, मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूँ।आप सभी को हृदय से धन्यवाद।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 11, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का स्वागत करते हुए कहा, 'स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'
वही सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं.