ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अच्छा होता अगर कांग्रेस पार्टी के भीतर विवाद सुलझ जाता
सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credits- PTI/ Facebook)

नई दिल्ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आज कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है. सिंधिया का बीजेपी (BJP) में जोरदार स्वागत हुआ है. बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार उनकी तारीफ की जा रही है. वही कांग्रेस की ओर से भी लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच कांग्रेस के युवा नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन (Sachin Pilot) पायलट ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है. पायलट ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि विवादों को सुलझाया जा सकता था.

सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है.कांग्रेस पार्टी में बातचीत के जरिए मामला सुलझा लिया जाएगा ऐसा मैं सोचता था. इसके साथ ही उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी कहा-इनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे

सचिन पायलट का ट्वीट-

वही ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी की तरफ से रिटर्न गिफ्ट मिल गया है. बताना चाहते है कि बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले राहुल गांधी ने सिंधिया को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ने से पहले सोनिया गांधी और उनके पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि वह कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो कभी भी मेरे घर में आ सकते थे.