ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी कहा-इनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी घमासान के बीच आखिरकार कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. सिंधिया के बीजेपी जॉइन करने के बाद लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्योतिरादित्य ने पार्टी छोड़ने से पहले सोनिया गांधी और उनके पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि वह कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो कभी भी मेरे घर में आ सकते थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि वह आहत थे क्योंकि वह अपने पूर्व संगठन (कांग्रेस) में रहकर लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे थे. वही सिंधिया इस्तीफा देने के बाद 'कांग्रेस' का कहना है कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखाया गया है. यह भी पढ़े-बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- कांग्रेस जैसी पहले थी अब वैसी नहीं रही

ANI का ट्वीट-

वही जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक स्वागत भी करता हूं. नड्डा ने आगे कहा कि हमारे लिए राजमाता जी एक आदर्श तथा हम सब के लिए वह एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं.