J&K Elections: नौशेरा से रविंदर रैना को मिला टिकट, बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
Ravinder Raina | PTI

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी के जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. लिस्ट में लाल चौक से इंजीनियर एजाज हुसैन, ईदगाह से श्री अरिफ राजा, खानसाहिब से डॉ. अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से श्री जाहिद हुसैन, और राजौरी (एसटी) से श्री विभोद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.

Landslide Hits Vaishno Devi: वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, 2 श्रद्धालुओं की मौत; देखें Video.

BJP ने इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत किया है. रविंदर रैना का नौशेरा से चुनाव लड़ना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उनकी मजबूत पकड़ इस क्षेत्र में मानी जाती है.

चौथी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम 

चौथी सूची जारी होने के साथ ही बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होंगे. दूसरा चरण 25 सितंबर को होगा और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा. भारत का चुनाव आयोग हरियाणा के साथ 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित करने वाला है. पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में एजाज हुसैन को लाल चौक, आरिफ राजा को एडिगाह, अली मोहम्मद मीर को खानसाहिब, जाहिद हुसैन को चरार-ए-शरीफ, रविंदर रैना को नौशेरा और विबोध गुप्ता को राजौरी से उम्मीदवार बनाया है.