कटरा/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के नए रास्ते पर सोमवार को भूस्खलन होने से दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे तभी भूस्खलन के कारण वह लोहे के ढांचे के नीचे फंस गए.
रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट के हवाले से बताया कि घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक लड़की गंभीर रूप से घायल है. घटना के वक्त श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नए मार्ग पर यात्रा कर रहे थे. तभी अचानक पत्थरों के गिरने और भूस्खलन से वे इसकी चपेट में आ गए. जैसे ही भूस्खलन की खबर मिली, श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
वैष्णोदेवी में लैंडस्लाइड
Landslide hits Mata Vaishno Devi track in Katra, Jammu and Kashmir.
One dead, another injured. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/P1rutIF0Ya
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) September 2, 2024
यात्रा मार्ग पर अस्थायी रूप से रोक
भूस्खलन के बाद, प्रशासन ने एहतियातन यात्रा मार्ग पर आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया है. संबंधित अधिकारियों को मार्ग साफ करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रा को फिर से सुरक्षित रूप से शुरू किया जा सके. इस घटना के बाद, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने और यात्रा के दौरान मार्ग की स्थिति का ध्यान रखने की अपील की है.